उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

अमरोहा/यूपी:- उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के पावन पर्व पर जिला खेल कार्यलय अमरोहा के तत्वावधान में 12 एवं 14 वर्षीय बालक और बालिका एथेलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो , वालीबॉल और फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शहीद भगत सिंह इण्टर नेशनल स्कूल हलपुरा में किया गया। यह प्रतियोगिता 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि धनौरा विधायक राजीव तारारा ने दीप प्रज्ज्वलित कर और 100 मीटर दौड़ के प्रतियोगियों को हरी झंडी दिखाकर किया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकान्त त्यागी और रोहित सांगवान प्रबन्धक शहीद भगत सिंह इण्टर नेशनल स्कूल हलपुरा ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को बैज लगाकर और बुके भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शितान्शी ने सभी आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का परिणाम
12 वर्षीय बालक और बालिका
50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग
प्रथम- प्रतिभा सिंह
द्वितीय- अवनी
तृतीय- विधि
50 मीटर दौड़ बालक वर्ग
प्रथम- आरव
द्वितीय- धैर्य
तृतीय- रुद्रा
100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग
प्रथम- प्रतिभा सिंह
द्वितीय- अवनी
तृतीय- खुशी
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग
प्रथम- धैर्य गिल
द्वितीय- आरव
तृतीय- मोहसिन अली
200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग
प्रथम- अंशु पाल
द्वितीय- ज्योति
तृतीय- अंजलि
14 वर्षीय बालक
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग
प्रथम- साहिल ख़ान
द्वितीय- जयंत चौधरी
तृतीय- अनिक शर्मा
200 मीटर दौड़ बालक वर्ग
प्रथम- जयंत चौधरी
द्वितीय- अनिक शर्मा
तृतीय- साहिल ख़ान
गोला फेंक स्पर्धा बालक
प्रथम – रुद्रा
द्वितीय- अंश
तृतीय- धैर्य गिल
गोला फेंक स्पर्धा बालिका
प्रथम – रुद्र
द्वितीय- सोहन
तृतीय- पार्थ
लम्बी कूद स्पर्धा बालक
प्रथम – वर्णित
द्वितीय- अनिक शर्मा
तृतीय- अरजान
लम्बी कूद स्पर्धा बालिका वर्ग

प्रथम – अंशु पाल
द्वितीय- प्रतिभा सिंह
तृतीय- अवनी सिंह
भाला फेंक स्पर्धा
प्रथम – रुद्रा
द्वितीय- आरव धारीवाल
तृतीय- भव्य
कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग का परिणाम
विजेता – बेसिक शिक्षा विभाग विकास खण्ड धनौरा
उपविजेता- एस एस निकेतन जीरखी अमरोहा
कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग का परिणाम
विजेता – सिख इण्टर कॉलेज नारंगपुर
उप विजेता – सर्वोदय सरस्वती निकेतन, जिरखी
निर्णायक मण्डल में डॉ 0 संजीव कुमार चौहान, मनीष कुमार त्यागी, देवेन्द्र सिंह, रनदीप सिंह, मुनेन्द्र सिंह, चन्द्रमणि शर्मा, हरवेन्द्र सिंह उर्फ बिक्की भाई, अनिल चौधरी और राघवेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह रहें।
इस अवसर पर शहीद भगत सिंह इण्टर नेशनल स्कूल हलपुरा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को माननीय विधायक राजीव तारारा ने पुरस्कार वितरण किया।
प्रतियोगिता के अन्त में जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकान्त त्यागी और शहीद भगत सिंह इण्टर नेशनल स्कूल हलपुरा के डायरेक्टर रोहित सांगवान ने सभी आगंतुक अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।