Connect with us

Trending

एक ऐसी शादी जिसमें ईरान की बेटी और भारत का बेटा धर्म की वंदिश तोड़कर करेंगे शादी

Published

on

मुरादाबाद जिले के रहने वाले दिवाकर की सगाई आजकल चर्चा में है। ईरान से पिता के साथ आगरा घूमने आई फेजा ने दिवाकर के साथ सगाई रचाई है। बहुत जल्द दोनों की शादी होगी।

आपको बता दे दिवाकर मुरादाबाद के रहने वाले हैं वह एक यूट्यूबर है मुरादाबाद के रहने वाले दिवाकर और ईरान की रहने वाली फेजा की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। फेज़ा अपने पिता मसूद के साथ आगरा घूमने के लिए आई। आगरा घूमने के दौरान पिता मसूद के साथ फेजा मुरादाबाद पहुंची और दिवाकर से मिली बताया जाता है कि दोनों की सगाई हो चुकी है।

दोनों के माता-पिता को इस शादी सेखुश है। उन्हें कोई परहेज नहीं है ना ही इस शादी में धर्म की बंदिश है। ईरान में शादी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अभी भारतीय नियमों के अंतर्गत शादी की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है और बहुत जल्द ईरान की फेजा मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर शादी के बंधन में बंधेगे।

यहां पर आपको अवगत करा दे कि फेजा के पिता ईरान मे अखरोट अखरोट की खेती करते हैं। फेजा अभी कॉलेज की छात्रा है। फैजा कहती हैं कि मेरे परिवार में मुझे किसी प्रकार की कोई बंदिश नहीं है अभी 20 दिनों के वीजा पर पिता मसूद के साथ भारत आई है और दिवाकर संग सगाई की जा चुकी है। अब वह पिता के साथ अपने वतन वापस जाएंगी। हालांकि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों की शादी रचाई जाएगी।

Trending