Connect with us

Trending

आगामी आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर किया गया गोष्ठी का आयोजन संबंधित को दिए गए दिशा निर्देश

Published

on

अमरोहा/यूपी:- आगामी उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 परीक्षा को सकुशल/शुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत एवं जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक अमरोहा कुँवर अनुपम सिंह एवं जिलाधिकारी अमरोहा राजेश कुमार त्यागी द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ गोष्ठी की गई, बैठक में पुलिस भर्ती बोर्ड से प्रदत्त निर्देशो की बिंदुवार जानकारी प्रदान करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर बिंदुवार चर्चा कर सर्वसम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गए ।

गोष्ठी के दौरान समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद में 23, 24, 25, 30, एवं 31 अगस्त 2024 को 09 केन्द्रों पर ऑफलाइन दो पालियों में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व अपरान्ह 3 बजे से सायं 5 बजे तक कराया जाना प्रस्तावित है । सम्बन्धित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपस में समन्वय रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत अवस्थित परीक्षा केन्द्रों स्वयं भ्रमण कर गहनता से मूलभुत सविधाओं जैसे-पानी, बिजली, बैठने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर लें साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा सम्बन्धी उपकरण यथा सीसीटीवी कैमरा, फायर एक्सटेग्यूसर आदि उपलब्ध एवं कार्य कर रहें हैं अथवा नहीं कमी पाये जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक से संवाद कर व्यवस्था पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ।

गोष्ठी में परीक्षा की सुचिता बनाये रखते हुए नकल विहीन कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए बताया गया कि अभ्यर्थी को वर्जित सामग्री/उपकरण परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार के अन्दर न ले जाने दिया जाए एवं परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी द्वारा अनुचित साधनों/निसिद्ध सामग्री प्रयोग करने अथवा उसके पास बरामद होने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा परीक्षा की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के पालन कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये ।

Trending