Trending
मथुरा में “एक युद्ध नशे के विरूद्ध” रैली का आयोजन किया
रैली का शुभारम्भ डा० देवेन्द्र शर्मा,अध्यक्ष उ०प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, ने हरी झण्डी दिखाकर किया
मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- जनपद में “एक युद्ध नशे के विरूद्ध” रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारम्भ डा० देवेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उ०प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, लखनऊ के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। यह रैली सेठ बी०एन० पोद्दार इंटर कॉलेज, मथुरा से आरम्भ होकर श्रीमती चम्पा अग्रवाल इंटर कॉलेज, मथुरा पर समाप्त हुई। इस दौरान उपस्थित सभी बच्चों एवं प्रतिभागियों द्वारा नशे के विरूद्ध शपथ भी ली गयी।
उपरोक्त रैली में जनपद मथुरा के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 8000 छात्र/छात्रायें, लगभग 500 अध्यापक/अध्यापिकायें, लगभग 250 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला संरक्षण इकाई, वन स्टाप सेन्टर,चाइल्ड लाइन, क्षेत्राधिकारी यातायात एवं लगभग 50 पुलिस कर्मचारियों द्वारा उक्त रैली में प्रतिभाग किया गया।
डा० देवेन्द्र शर्मा,अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) उ०प्र० राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, लखनऊ द्वारा कहा गया कि इस रैली का उद्देश्य आज की युवा पीढी को नशे के दुष्प्रभाव से बचाना है। राज्य बाल आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में नशे के समूलनाश हेतु “एक युद्ध नशे के विरूद्ध” जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं दण्डात्मक कार्यवाही की करायी जा रही है। पूरे प्रदेश में अब तक अरबो रूपयों की मादक पदार्थों को नष्ट किया जा चुका है। प्रदेश के विद्यालयों के 100 मीटर की परिधि में स्थिति नशीले पदार्थों की दुकानों को प्रतिबंधित किया गया है। बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति में संप्लित बच्चों को मुक्त कराकर शिक्षा एवं बाल कल्याण कारी योजनाओं से जोडने का कार्य किया जा रहा है।
विकास चन्द्र जिला प्रोबेशन अधिकारी,मथुरा द्वारा बताया गया कि आज की युवा पीढी नशे के कारण नाश की ओर अग्रसित हो रही है। इस रैली उद्देश्य युवाओं को नशे से दूरकर स्वस्थ समाज की स्थापना करना है। इसके उपरान्त रैली में उपस्थित। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष,समस्त विभागाध्यक्षों,अध्यापकों, विद्यालयों के छात्र/छात्राओं आदि को रैली में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ