Connect with us

Sambhal news

आईटीआई चन्दौसी में बेस्ट जॉब मेकिंग प्रतियोगिता का शानदार आयोजन

Published

on

इलेक्ट्रिशियन छात्राओं ने किया सराहनीय प्रदर्शन

चन्दौसी/संभल(सब का सपना):- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) चन्दौसी-सम्भल में बेस्ट जॉब मेकिंग प्रतियोगिता का सफल और सुव्यवस्थित आयोजन किया गया। दिसम्बर की वार्षिक प्रशिक्षण एवं सहगामी गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता ने संस्थान के छात्रों की तकनीकी दक्षता और सृजनात्मकता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।


संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. नरेन्द्र सिंह पाल के कुशल निर्देशन में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न ट्रेड्स से कुल 35 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने अपने जॉब मेकिंग कार्यों के माध्यम से कार्यकुशलता का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जो व्यावहारिक प्रशिक्षण का उत्कृष्ट उदाहरण बना।


निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक चन्दौसी से आमंत्रित निर्णायक समिति में व्याख्याता दिनेश मोहन आर्य (मैकेनिकल) और चेतन प्रसाद सिंह (विद्युत अभियंत्रण) शामिल थे। उन्होंने प्रतिभागियों के कार्यों का सूक्ष्म परीक्षण किया और गुणवत्ता की सराहना की। निर्णायकों ने कहा, ऐसे आयोजन प्रशिक्षुओं के व्यावहारिक ज्ञान, आत्मविश्वास और रोजगारपरक दक्षता के विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।


प्रतियोगिता में इलेक्ट्रिशियन प्रथम वर्ष की छात्राओं की टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर सभी को प्रभावित किया। विजेता टीम में रौनक, लकी, ज्योति, डॉली, गौरी और खुशी शामिल हैं। द्वितीय स्थान फिटर ट्रेड की छात्राओं तथा वायरमैन प्रथम वर्ष ट्रेड के प्रशिक्षुओं की टीम को मिला, जबकि तृतीय स्थान इलेक्ट्रिशियन पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्रथम वर्ष ट्रेड के प्रतिभागियों ने प्राप्त किया।


संस्थान प्रशासन ने सभी निर्णायकों, स्टाफ सदस्यों और प्रतिभागियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य डॉ. पाल ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी रहेगा, ताकि छात्रों को उद्योग जगत के लिए तैयार किया जा सके। यह आयोजन न केवल छात्रों के कौशल को निखारता है, बल्कि स्थानीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा की महत्ता को भी रेखांकित करता है।

Trending