Connect with us

Sambhal news

आकांक्षात्मक विकासखण्ड असमोली एवं गुन्नौर की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित

Published

on

बहनोई/सम्भल(सब का सपना):- कलक्ट्रेट परिसर में भारत सरकार के डायरेक्टर डी.पी.आई.टी. एवं केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी (आकांक्षात्मक विकासखण्ड असमोली एवं गुन्नौर) मो. इसरार अली की अध्यक्षता में नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकासखण्ड कार्यक्रम के तहत दोनों विकासखण्डों के विभिन्न विभागीय संकेतांकों की संतृप्ति प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रत्नेश कुमार ने केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी को दोनों विकासखण्डों के इंडीकेटर्स की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। इसरार अली ने कहा कि सम्भल जनपद के असमोली एवं गुन्नौर विकासखण्ड नीति आयोग के आकांक्षात्मक कार्यक्रम में शामिल हैं। ये विकासखण्ड पिछड़े नहीं, बल्कि विकास की दृष्टि से क्रिटिकल श्रेणी में हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि संकेतांकों को शत-प्रतिशत संतृप्त करने के लिए समन्वय के साथ गंभीरता से कार्य करें, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।
समीक्षा में कुल 40 संकेतांकों पर चर्चा हुई। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एएनसी रजिस्ट्रेशन, रिक्त पदों की स्थिति, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, संस्थागत प्रसव, हाइपरटेंशन एवं डायबिटीज स्क्रीनिंग; शिक्षा विभाग में बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा; कृषि विभाग में पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आधार अपडेट एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड; पशुपालन, ग्राउंड वाटर रिचार्ज, पेयजल कनेक्शन, पंचायती राज विभाग के ओडीएफ प्लस, ग्रे वाटर एवं ब्लैक वाटर प्रबंधन, भारत नेट, तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह एवं सीसीएल जैसे संकेतांकों की प्रगति पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में जनपद में योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु चल रही मोबाइल वैन पर भी चर्चा की गई। इसके बाद केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी ने कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीपीएमयू का निरीक्षण कर कार्य व्यवस्था का जायजा लिया। तत्पश्चात उन्होंने विकासखण्ड गुन्नौर के ग्राम कल्हा तथा असमोली के ग्राम इटायला माफी का दौरा किया और ग्रामीणों से बातचीत कर संकेतांकों की जमीनी स्थिति का आकलन किया।
बैठक एवं निरीक्षण में परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रत्नेश कुमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending