Connect with us

उत्तर प्रदेश

यातायात नियमों के पालन से ही दुर्घटनाओं में आएगी कमी: शैलेष कुमार पाण्डेय

Published

on

अक्षय पात्र परिसर में आयोजित किया यातायात माह का समापंन समारोह

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- भक्ति वेदांत स्वामी मार्ग स्थित अक्षय पात्र फाउण्डेशन एवं चंद्रोदय मंदिर के प्र्रांगण में नागरिकों को सडक सुरक्षा, यातायात के नियमों के विभिन्न पहलुओ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय ने कहा कि यातायात नियमों के पालन करने से ही हम दुर्घटनाओं से बच सकते है। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलायी।

इस अवसर पर अक्षय पात्र फाउण्डेशन के संत अन्नतवीर्य दास ने अक्षयपात्र की कार्य प्रणाली के विषय में अवगत कराते हुए बताया कि संस्था जनपद के लगभग 2000 विद्यालयों तक गरमा-गरम, पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने का सेवा कार्य करती है। इस सेवा कार्य में ड्रायवरों की भूमिका महत्वपूर्ण है। अतः इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होना आवश्यक है।पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज कुमार ने यादव ने बताया कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-मथुरा की प्रेरणानुसार न सिर्फ प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए गये अपितु प्रत्येक यातायात तथा सिविल पुलिस कर्मी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में हर संभव प्रयास से सकारात्मक योगदान देकर इस 30 दिन के अभियान को सकुशल सम्पन्न कराया गया।

पुलिस विभाग द्वारा यातायात माह का शुभारंभ जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 04.11.2024 को किया गया। इस सम्बन्ध बहुयामी योजना के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कराने की योजनाओं का निर्माण किया गया । एनजीओ के उन व्यक्तियों को जिन्होने यातायात पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर यातायात माह को सफल बनाने में योगदान दिया उन्हे स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापन दिया गया तथा अति विशिष्ट योगदान देने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अक्षयपात्र के सुरेश्वरदास,जितेन्द्र कुमार शर्मा विभागाध्यक्ष,अमित झा आँपरेशन हेड ,राजीव रावत एचआर मैनेजर ,राधेश्याम उपाध्याय सभ्य नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Trending