Connect with us

उत्तर प्रदेश

धर्म संसद के ब्रज मंडल संयोजक बने आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी

Published

on

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- 23 जनवरी को प्रयागराज में होने वाली धर्म संसद के आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए राधा दामोदर मंदिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी को ब्रज मंडल का संयोजक नियुक्त किया गया,

श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं बिहारी लाल वशिष्ठ एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा, ने नियुक्त करते हुए कहा कि गोस्वामी जी के नियुक्त होने पर धर्म संसद में ब्रजमंडल के संत जन, आचार्य, बृजवासी, जुड़कर इस आयोजन को भव्यता प्रदान करेंगे। आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि को मुक्त करने में यह धर्म संसद संतो के सानिध्य में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जन जागृति का काम करेगी।

मुगलों द्वारा हमारे धर्मस्थलों को तोड़कर जो इबादत गाह बनाई गई उन्हें हम न्यायालय के माध्यम से श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर के स्थान को अवश्य प्राप्त करेंगे। राष्ट्रीय सलाहकार स्वामी ज्ञान सागर जी महाराज, दिव्य शक्ति अखाड़ा के महामंत्री पं राजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह, ने कहा की अब समय आ गया है सनातनी सरकार में हमें अपने धर्मस्थल प्राप्त हो,यह समय एक उपयुक्त समय है सनातन का झंडा चारों तरफ फहर रहा है। इस अवसर पर सोनू शास्त्री, राकेश पाठक, अंशुल पाराशर, बालो पंडित, आदि उपस्थित थे।

Trending