Connect with us

Trending

अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्था एवं अवैध अतिक्रमण को लेकर व्यापारी व्यापारियों की बैठक कर की वार्ता

Published

on

अमरोहा (पु.वि.) सब का सपना:- अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में व्यापारी सुरक्षा फोरम संगठन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनसे सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध मे वार्ता की गई । गोष्ठी के दौरान उपस्थित व्यापारीयो से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम लिया गया व समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और उनकी सुरक्षा से संबंधित समस्त पहलुओं की समीक्षा कर निराकरण करने एवं सम्पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करने हेतु व्यापारीयो को आश्वस्त किया गया। ऑपरेशन दृष्टि के तहत सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रकाश की व्यवस्था रखने, आपसी सहयोग से मार्केट में सुरक्षा गार्ड/चौकीदार रखने, व्यापारिक कार्यों के दौरान कैश के परिवहन करने से पूर्व पुलिस को सूचित करने आदि के संबंध में अवगत कराया गया । यातायात के सुचारू रूप से संचालन एवं जाम की समस्या के निराकरण हेतु समस्त व्यापारियों से सड़क पर अतिक्रमण न करके अपने-अपने प्रतिष्ठान के अंदर ही व्यापार करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से सभी को बताया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय अंजली कटारिया एवं व्यापारी सुरक्षा फोरम संगठन के पदाधिकारी और व्यापारी बंधु मौजूद रहे ।

Trending