Connect with us

अपराध

अधिवक्ताओं ने पुलिस पर अपने साथी अधिवक्ता को पीटने का आरोप लगाते हुए हथकड़ी समेत छुड़ाया

Published

on

बुलंदशहर(मनोज गिरि):- जिला बार एसोसिएशन का बुधवार को चुनाव चल रहा था। इसी दौरान एक अधिवक्ता की पिटाई के मामले को लेकर वकीलों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। वकीलों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अधिवक्ता नरेश प्रताप सिंह को नियम विरुद्ध न सिर्फ कस्टडी में लेकर 151 का चालान किया और हथकड़ी लगाई, बल्कि रात भर थाने में बुरी तरह पीटा। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से अधिवक्ता नरेश प्रताप सिंह की कूल्हे की हड्‌डी टूट गई है। सिर पर गंभीर चोट आई है और शर्ट पर भी खून के धब्बे मिले हैं। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कोर्ट पहुंची पुलिस की कस्टडी से अधिवक्ता नरेश को हथकड़ी समेत छुड़ा लिया। इसके बाद एसपी कार्यालय के बाहर जमीन पर लिटाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

हथकड़ी समेत अधिवक्ता को थाने से छुड़ा लाए

बुधवार को कोतवाली नगर पुलिस अधिवक्ता नरेश प्रताप सिंह को हथकड़ी पहनाकर 151 धारा (शांतिभंग में चालान) में कोर्ट लेकर पहुंची थी। इस दौरान नरेश को देख अधिवक्ताओं की भीड़ लग गई। अधिवक्ताओं ने पुलिस का हंगामा करते हुए नरेश को हथकड़ी समेत पुलिस कस्टडी से छुड़वा लिया। इसे लेकर पुलिस और वकीलों के बीच काफी झड़प भी हुई।

अब आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के पद के लिए तीन दिनों से चुनाव चल रहा है। इसमें दो गुटों, पहला गुट वर्तमान अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा और दूसरे गुट पूर्व अध्यक्ष सुमन सिंह राघव ने नामांकन कराए हैं। 16 दिसंबर को सुमन सिंह राघव गुट का चुनाव हुआ था। मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद नरेश अपनी बाइक से घर जा रहे थे।

शराब पीकर मारपीट का आरोप

पुलिस का कहना है कि नरेश को कालाआम चौराहे के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा। नरेश ने शराब पी रखी थी। रोके जाने पर नरेश ने पुलिस कर्मी को पीट दिया। इसके बाद पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले आई। पुलिस ने उसका 151 में चालान कर रात भर थाने में रखा और बुधवार को कोर्ट में पेश करने पहुंची थी।

पीटकर कूल्हे की हड्‌डी तोड़ी, सिर फोड़ा

इधर वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने नियम विरुद्ध तरीके से अधिवक्ता नरेश को हथकड़ी पहनाई और 151 का चालान किया। रात भर कस्टडी में रखकर इतना पीटा कि नरेश की कू्ल्हे की हड्‌डी टूट गई। सिर भी फटा हुआ था। शर्ट पर खून के धब्बे थे। इस दौरान नरेश की बहन ने भी बताया कि भाई ने शराब पी रखी थी, जिसे लेकर पुलिस ने उसे पीटा।

कोतवाल समेत दर्जन भर पुलिस वालों के खिलाफ तहरीर

अधिवक्ताओं की ओर से मामले को लेकर एसपी सिटी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। जिसमें अधिवकताओं ने कोतवाली नगर के कोतवाली अनिल कुमार शाही समेत दर्जन भर पुलिस कर्मियों पर मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Trending