Blog
मृतक बीएलओ रजनीश यादव के घर पहुंचे अजय राय परिवार को दी सांत्वना
बदायूं (सब का सपना):- जनपद के विधानसभा बिसौली के गांव मोकमपुर में बीएलओ रजिस्ट्रेशन रजनीश यादव की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी। बीएलओ रजनीश यादव की मृत्यु होने से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई थी।जिसके बाद मंगलवार को बीएलओ रजनीश यादव की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उनके घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी से फोन पर वार्ता कर हर संभव मदद करने को कहा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष डाक्टर सुशीला कोरी, वफ़ाती मियां, जिला महासचिव सलीम अंसारी, अब्दुल रहमान, जिला कोषाध्यक्ष हाजी साजिद ठेकेदार, जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, उपासना चौहान, इकरार अली, अमन खान, मोरध्वज लोधी, अवनीश यादव, हनीफ कुरैशी, युनुस अली, कृष्ण वीर मोर्या, तरुण कुमार लोधी, शशांक राठौर आदि लोग मौजूद रहे।
