Connect with us

उत्तर प्रदेश

Amithi news पिता के निधन से बाधित हुई पढ़ाई, राजेश मसाला ने बढ़ाया मदद का हाथ-

Published

on

अमेठी(सब का सपना):- शिवप्रताप इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा के छात्र युयांक सोनी, जिनके पिता स्व. संतोष सोनी का हाल ही में निधन हो गया था, आर्थिक तंगी के चलते विद्यालय की फीस नहीं जमा कर पा रहे थे। इस कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही थी।जानकारी मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने मानवीय पहल करते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल से सीधे संपर्क किया और तत्काल फीस जमा कराई। साथ ही, युयांक की आगे की शिक्षा का पूरा खर्च वहन करने का भी आश्वासन दिया।

इस अवसर पर राजेश मसाला ने कहायुयांक के पिता के निधन के बाद उसकी पढ़ाई रुकने की स्थिति में थी। जैसे ही मुझे जानकारी मिली, मैंने स्कूल से संपर्क कर फीस जमा कराई। भविष्य में भी उसे पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।इस सराहनीय कार्य की क्षेत्रवासियों व विद्यालय परिवार ने प्रशंसा की है।

Trending