Connect with us

Blog

Amroha एक गांव में निकली सांपों की वमी, कई ग्रामीण सर्पदंश का शिकार, एक की मौत

Published

on

हसनपुर/रहरा (सब का सपना):- सांप के काटने से एक किशोर की मौत हो गई जबकि कुछ लोगो का उपचार किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने गांव के तालाब से सांपों का रेस्क्यू किए जाने की मांग की है।रहरा थाना क्षेत्र के गांव तरौली में एक तालाब में बरसात का गंदा पानी जाने से उसमे रहने वाले जहरीले सांप घरों की तरफ दौड़ने लगे हैँ। जहां गांव निवासी बारह वर्षीय किशोर अर्पित पुत्र अशोक उर्फ लाला की सांप के काटने से मौत हो गई। वहीं सर्पदंश का शिकार गांव निवासी पंद्रह वर्षीय मोहित एवं पंद्रह वर्षीय सोनी तथा छब्बीस वर्षीय रजनी व चालीस वर्षीय मुनेश आदि भी सर्पदंश का शिकार हो गए। जिनका उपचार किया जा रहा है।

गांव में सांपों का इतना डर बना हुआ है कि बच्चे, बड़े सभी इस ख़ौफ़ में ज़िन्दगी जीने को मजबूर हैँ। ग्रामीण गांव के तालाब तथा घरों से सांपों के रेस्क्यू किए जाने की मांग कर रहे हैं। गांव की आवादी के नजदीक एक तालाब है वहां सांपों का बसेरा रहता था। बरसात का गंदा पानी भरने से कीचड़ हो गई जिसके चलते सांप गांव की तरफ दौड़ पड़े। फिलहाल गांव में सांपों के डर से कोहराम मचा हुआ है। वहीं प्रशासन से ग्रामीणों ने सांपों को पकड़वाए जाने की मांग की है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending