Connect with us

Trending

Amroha आमजन को अब नहीं काटने पड़ेंगे विभागों के चक्कर किया गया हेल्पलाइन नंबर जारी

Published

on

अमरोहा (सु.वि.):- अपर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा किसमय-समय पर शासन स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के कम में आमजन की शिकायतों पर शीघ्र एवं गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर शिकायत प्रकोष्ठ (जिला इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर) की स्थापना की गयी है। आमजन को विकास खण्ड, तहसील अथवा जनपद मुख्यालय तक न आना पड़े उनकी सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शिकायत प्रकोष्ठ की स्थापना की गयी है। शिकायत प्रकोष्ठ (जिला इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर) का दूरभाष संख्या *05922-252100 है। जिस पर आमजन अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस हेतु *पुष्कर नाथ चौधरी, डिप्टी कलेक्टर, अमरोहा* को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।

जिला इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर (शिकायत प्रकोष्ठ) पर शिफ्टवार तैनात टीम प्रभारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से दूरभाष पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को शिकायत पंजिका में दर्ज करायेगें एवं संबंधित विभाग को निस्तारण हेतु दूरभाष/मोबाईल फोन के माध्यम से प्रेषित करेगें। निस्तारण उपरान्त प्राप्त होने वाली आख्याओं के गुणवत्तापकर निस्तारण की दैनिक समीक्षा करते हुऐ प्रभारी अधिकारी, शिकायत प्रकोष्ठ श्री पुष्करनाथ चौधरी, डिप्टी कलेक्टर, अमरोहा को अवलोकन हेतु प्रस्तुत करेगें एवं निस्तारण से संबंधित शिकायतकर्ता को अवगत करायेगें। श्री चौधरी शिकायत प्रकोष्ठ (जिला इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर) पर प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं निस्तारण से अधोहस्ताक्षरी एवं जिलाधिकारी महोदया को समय-समय पर अवगत करायेगें।

Trending