Connect with us

Trending

Amroha बालिकाओं को अपने ऊपर होने वाले हिंसक हमले से कैसे बचाना है दिया गया प्रशिक्षण

Published

on

अमरोहा (सं.ए.):- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 15 सितम्बर से 25 सितंबर 2024 के मध्य अंतरष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर डिप्टी कलेक्टर विभा श्री वास्तव जी की अध्यक्षता में ’’सेफ्टी वर्कशॉप’’ राजकीय बालिका इन्टर कालेज और हाशमी इन्टर कालेज में ’’अनंता’’ (प्रेरक महिलाओ तथा बालिकाओं की पहचान व सम्मान) जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं को डिफेंस का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


विभा श्रीवास्तव, डिप्टी कलेैक्टर महोदया द्वारा बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को आत्मरक्षा का उपयोग कानूनी अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, जिसे आत्मरक्षा का अधिकार कहा जाता है। आज की दुनिया में खुद की सुरक्षा करना जानना बहुत जरूरी है। महिलाये एवं बालिकाएं अपने जीवन काल में किसी न किसी के हिंसक हमले का शिकार होती है। प्रशिक्षण हमले को रोकना सिखाता है।


इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना के सम्बन्ध में तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ में 18वर्ष से कम उम्र के बालक/ बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने एवं अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई और उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 1076 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने ,बाल श्रम को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया गया।


इस कार्यक्रम के अवसर पर विभा श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर महोदया, ममता दुबे, वन स्टॉप सेंटर (सेंटर मैनेजर), करूणा निधि, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता एवं प्रधानाचार्य, अध्यापिका, अध्यापक, आदि उपस्थित रहे ।

Trending