Connect with us

Trending

Amroha news:- अमरोहा से पहली बार दुबई के लिए निर्यात की गई 15 टन हरी मिर्च, जिलाधिकारी ने ट्रक को हरे झंडी दिखाकर किया रवाना

Published

on

अमरोहा/यूपी:- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा कृषि उत्पादन मंडी समिति अमरोहा में बने मैंगो पैक हाउस से शहनाज एक्सपोर्ट एवं MM ओवरसीज लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से दुबई के लिए 15 टन हरी मिर्च के प्रथम निर्यात किए जाने वाले ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जिलाधिकारी ने जनपद अमरोहा के किसानों और कृषक उत्पादक संगठनों से अपील करते हुए कहा है कि वह अधिक से अधिक उच्च गुणवत्ता के सब्जी और फल का उत्पादन कर निर्यात करें जिससे उनके उत्पाद का उचित और पर्याप्त लाभ मिल सके और उनकी आय में इजाफा हो सके। कहा कि आम के उत्पादन के साथ-साथ जनपद के किसान हरी सब्जी जैसे तोरई टमाटर बैगन शिमला मिर्च लौकी करेला टिंडा परवल खीरा भिंडी जैसी अन्य सब्जियों का भी गुणवत्तापूर्ण उत्पादन करें ताकि जनपद के बाहर उनकी मांग बढ़ सके और अच्छी मार्केट मिल सके और आपकी आय बढ़ सके ।

जिलाधिकारी ने कहा फल और सब्जी उत्पादकों को मानक और क्वालिटी का ध्यान अवश्य रखना होगा । सब्जी और फल की गुणवत्ता अच्छी होगी तो आपका उत्पाद रिजेक्ट नहीं होगा अच्छी क्वालिटी के उत्पाद को विदेश भेज कर अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे फूड क्वॉलिटी मेंटेन करने से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि किसान इस मैंगो पाइप हाउस का अधिक से अधिक सदुपयोग करें । निर्यात के प्रति किसान आगे आए और अपनी आय में सुधार करें । जिलाधिकारी ने जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों को निर्देशित किया है कि वह एकजुट होकर सक्रिय रूप से कार्य करें और निर्यात को बढ़ावा दें ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मैंगो पैक हाउस में विद्युत और सोलर की भी व्यवस्था कराए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिए हैं कि शासन स्तर पर बात करके विद्युत की व्यवस्था कराएं ताकि मैंगो पैक हाउस में ऊर्जा सम्बन्धी लागत को कम किया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुरेंद्र सिंह जी उप जिलाधिकारी श्री विभा श्रीवास्तव जी मंडी सचिव श्री सचिन शर्मा जी निर्यात एसोशिएशन से श्री नदीम सिद्दकी जी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Trending