Connect with us

Trending

Amroha news शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को पालिका ने कराया ध्वस्त

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- नगर पालिका परिषद अमरोहा क्षेत्र अंतर्गत स्थित शासकीय भूमि पर किये गए अवैध निर्माण को पालिका अधिकारियो / कर्मचारियों द्वारा ध्वस्त कर उस पर किये जा रहे कब्ज़े को जेसीबी द्वारा हटाया गया।इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए पालिका उप नगरायुक्त डॉ. बृजेश कुमार द्वारा बताया गया की नगर के धनोरा रोड पर निज़ामपुर गर्बी मे स्थित भूमि जो विशुद्ध रूप से ग्राम समाज / शासकीय भूमि है तथा उक्त भूमि मे शमशान भी स्थित है, पालिका सीमा विस्तार के उपरांत इस भूमि का स्वामित्व नगर पालिका परिषद अमरोहा मे निहित है। इसी भूमि मे शासन द्वारा *कल्याण मंडप* का निर्माण कराया गया है।

पालिका द्वारा इसी भूमि पर जीर्णोद्धार कार्य भी कराये जा रहे हैं पूर्व मे भी पालिका द्वारा इस भूमि पर हुए कब्ज़े को हटवाया गया था। पालिका को बीते दिन सूचना प्राप्त हुई की इस शासकीय / पालिका भूमि पर कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, सूचना पर तत्काल मौके पर पालिका टीम को भेजा गया तथा कार्य को रुकवा दिया गया तथा आज पालिका कर अधीक्षक के नेतृत्व मे पालिका टीम द्वारा जेसीबी से उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त कर भूमि को समतल कर दिया गया। साथ ही शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने वाले लोगो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है की शासकीय / पालिका भूमि पर यदि किसी के द्वारा कब्ज़े, अतिक्रमण, अवैध निर्माण का मामला संज्ञान मे आता है तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा किये जाने के आरोप मे विधिक कार्यवाही की जाएगी। आज की कार्यवाही मे पालिका के कर अधीक्षक, अवर अभियंता, राजस्व निरीक्षक, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सहित बड़ी संख्या मे पालिका स्टॉफ उपस्थित रहा।

Trending