अपराध
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

गजरौला/अमरोहा (सब का सपना) :-थाना क्षेत्र के गांव ख्यालीपुर में स्थित पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपियों के पास से घटना में मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किए गए हैं। रविवार को सीओ श्वेताभ भास्कर ने कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया। आपको बता दें कि ख्यालीपुर गांव में स्थित राजबाला किसान केन्द्र पेट्रोल पंप के स्वामी अंकित कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर 21/22 अगस्त की रात को दोनों सेल्समैनों का शटर बाहर से बंद करके 21 हजार रूपये की नकदी और 18 बैटरे चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
रविवार को प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह व सर्विलान्स प्रभारी बिजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीमों को सफलता मिली, और घटना में शामिल तीन बदमाशों दानिश पुत्र इदरीश निवासी गांव रूखालु थाना हसनपुर, जोगेन्द्र पुत्र मूलचंद निवासी गांव झुरेरी थाना हसनपुर व ओमदत्त पुत्र भीम सैन निवासी गांव नबाबपुरा थाना हसनपुर को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में लूटे गए बैट्रों में से 9 बैटरे और इन्वर्टर बरामद किया, साथ ही घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाईकिल और एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किए। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि तीन आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। टीम में पुलिस वरिष्ठ उपनिरीक्षक ब्रजेश सिंह, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार व विपिन कुमार,कांस्टेबल अजय मलिक, पंकज, अरूण कुमार, हेड कांस्टेबल सर्विलांस गौरव शर्मा व अरविंद शर्मा,कांस्टेबल कमल शामिल रहे।