Trending
Amroha news ग्रामीणों का ग्राम प्रधान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
अमरोहा (सब का सपना):- जिले के विकास खंड अमरोहा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मखदुमपुर में पिछले दो महीनों से सामुदायिक शौचालय पर ताला लगा होने और पानी की आपूर्ति बाधित होने के कारण नाराज ग्रामीणों ने आज ग्राम प्रधान मधु चौधरी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। इसी के साथ ग्रामीणों ने शौचालय को तत्काल चालू करने की मांग उठाई है। यह घटना स्वच्छ भारत अभियान की हकीकत को उजागर करती है, जहां सरकारी योजनाओं का लाभ गांव स्तर पर सही ढंग से न पहुंचने से जनता में असंतोष बढ़ रहा है।मखदुमपुर ग्राम पंचायत शौचालय पर इकट्ठा होकर ग्रामीण लोगों ने प्रदर्शन शुरू किया।
ग्रामीणों ने बताया, “हमारे गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने इस शौचालय पर दो महीने से ताला लगा है। पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है, जिससे हमें खुले में शौच जाना पड़ रहा है। यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रजत चौहान ने कहा, “यह केवल शौचालय की समस्या नहीं, बल्कि ग्राम पंचायत की लापरवाही का प्रतीक है।
शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत किया गया था, जिसमें लाखों रुपये खर्च हुए। लेकिन रखरखाव की कमी से यह बेकार पड़ा है। पानी की टंकी सूखी पड़ी है। और पानी की सप्लाई आपूर्ति बंद पड़ी है। इस दौरान ग्रामीण लोगों ने मांग की गई है कि ग्राम प्रधान के खिलाफ एक्शन लिया जाए और शौचालय को 48 घंटे में चालू किया जाए।” इस दौरान जब इस मामले में ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव सत्येंद्र सिंह से शौचालय पर लगे ताले ओर पानी की सप्लाई बंद को लेकर जानकारी ली। तो उन्होंने बताया है कि रोजाना शौचालय खोला जा रहा है। बंदरों की लापरवाही के चलते तारों में कमी हो सकती है जिस वजह से पानी की आपूर्ति बंद है। उनका कहना है कि ग्रामीण लोगों ने उन्हें किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी।
