Trending
Amroha samachar:- बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाकर देश को नई दिशा प्रदान की-जिलाधिकारी
अमरोहा/यूपी (सू वि):- कलेक्ट्रेट सभागार अमरोहा में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी का 134वाँ जन्म दिवस का कार्यक्रम भव्यता के साथ मनाया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार त्यागी ने सर्वप्रथम डा0 भीमराव अम्बेडकर जी चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। तदोपरांत अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सुरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री माया शंकर उप जिलाधिकारी विभा श्रीवास्तव पुष्कर नाथ सुनीता सिंह उप जिलाधिकारी भगत सिंह आदि अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने बाबा साहब के व्यक्तित्व कृतित्व पर समर्पित एवं सामाजिक परिवर्तनकारी जीवन पर आधारित विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सामाजिक सुधारों को अम्बेडकर जी ने आगे बढ़ाया और सरोकारों को प्राथमिकता दी। उन्होने हमेशा समाज सुधार और राष्ट्रीय एकीकरण की बात कही। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी बाबा साहब ने शिक्षा प्राप्त की और देश को नई दिशा दी । उनके जो विचार हैं उन विचारों से हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने महिलाओं के सम्मान के लिए अनेक कार्य किया जो उनको आगे बढ़ा रहे हैं और देश को नई दिशा दे रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि भीमराव अम्बेडकर (14 अप्रैल, 1891-06 दिसंबर, 1956), डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आन्दोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि हमें डा0साहब के विचारों एवं आदर्शों को अक्षरशः पालन करना चाहिये। बाबा साहब ने सामाजिक बुराइयों से घिरे होते हुये भी इतनी ऊँचाईयों पर पंहुच कर भारत में अपना नाम रोशन कर दिया। उन्होने कहा कि जिस तरह बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर कर्म के सिद्धान्त पर चलते थे, उसी तरह हमें भी कर्म पर पूरा ध्यान देना चाहिये,। हमे महापुरूषों के बताये हुये मार्गाें का सदैव अनुसरण करना चाहिये। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहा कि यदि देश का विकास करना है तो उस समाज के महिलाओं को शिक्षित करना चाहिए । उन्होने कहा कि डा0 साहब एक अच्छे इंसान थे और उन्होने इन्सानियत का परचम भारत में लहराया है।
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री मायाशंकर जी ने कहा कि डा0भीमराव अम्बेडकर जी संविधान निर्माता, उच्च कोटी के दार्शनिक, समाज सुधारक, विशलेषक, कानून के मर्मज्ञ , गरीबों एवं दलितों के मसीहा थे। हमें उनके मार्गों का अनुसरण करते हुये शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिये। शिक्षा के द्वारा ही समाज में, देश में उच्चतम स्थान पाया जा सकता है।
उन्होनें कहा कि कहा कि आज राजनैतिक सोच का समेकित रूप हमारे सामने है, वह संविधान की प्राक्लन समिति की देन है, जो यह बताती है कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की राजनैतिक परख उच्चकोटी की थी और उनके अंदर देश को आगे बढ़ाने का जज्बा गजब का था। उन्होने कहा कि हमारे व्यक्तित्व, आचरण तथा व्यवहार में बाबा साहब की सोच परिलक्षित होनी चाहिए, ।
बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के 134वाँ जन्म दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार,, , जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री नलिन कौशिक जी आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। गोष्ठी के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) श्री सुरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री मायाशंकर यादव जी, जिला आबकारी अधिकारी जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी उप जिलाधिकारी विभा सुनीता सिंह भगत जी सहित अन्य अधिकारी कलेक्टेट परिसर अमरोहा के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
