Connect with us

Trending

क्षेत्राधिकारी द्वारा फर्जी मुकदमा लिखने पर आक्रोशित लोगों ने डीआईजी कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

Published

on

निर्दोष लोगों ने 40 दिन काटी थी जेल

48 दिनों के बाद भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया मुख्य आरोपी जयवीर

चन्दौसी(सब का सपना):- फर्जी फायरिंग का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। वहीं विधवा महिला त्रिवेणी के साथ सामाजिक संगठन, राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उसके पक्ष में न्याय दिलाने के लिए खडे हुए हैं। भाजपा पार्टी से अनुसूचित जाति के नगर अध्यक्ष व राशन डीलर द्वारा विधवा के पुत्रों व मौहल्ले के अन्य व्यक्ति को फर्जी फायरिंग कर झूठा मुकदमा पंजीकृत जेल भिजवा दिया गया था। जिसमें तीनों बेकसूर लोगों ने लगभग 40 दिन मुरादाबाद जेल में बिताये हैं। लेकिन अब दिलीप मौर्या, हेमंत मौर्या जेल से रिहा होकर घर वापस आ गये हैं। परंतु गुनेगहारों के ऊपर खाकी व खादी दोनों की असीम कृपा होने के कारण आरोपी प्रेमपाल राशन डीलर षडयंत्रकारी मास्टर मांइड जयवीर कोरी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस ने आनन-फानन में फजीहत से बचने के लिए षडयंत्रकारियों को पकडकर न्यायालय भेजा परंतु तकनीकी कमी के कारण अभियुक्तों को अंतरिम जमानत मिल गयी। जिसके बाद राज्यमंत्री मा0 शिक्षा मंत्री गुलाब देवी पीड़ित परिवार के घर पहुंची और हजारों की संख्या में लोगों के सामने वायदा किया कि सी0ओ0 चन्दौसी व उपनिरीक्षक रामकुमार सिंह को तत्काल हटाने का मौखिक आदेश दिया। एसपी सम्भल के0के0 विश्नोई को कॉल करके भी मंत्री जी ने बता दिया था। परंतु मा0 शिक्षा मंत्री के आदेश भी हवा-हवाई हो गया। लगभग पीडिता के पुत्र 40 दिन के बाद जेल से रिहा होकर आये हैं उनकी समाज में बदनामी हुयी है। सीओ के कहने पर 27 जुलाई को कोतवाली में लाकर तमंचा की व्यवस्था कर दिलीप, हेमंत, व श्यामलाल का 30 जुलाई को चालान कर जेल भेज दिया गया था।

लेकिन अभी तक षडयंत्रकारियों का बाल बांका भी नहीं हुआ है।
शनिवार को भारी संख्या में मौर्या, शाक्य, कुशवाहा, सैनी व अन्य समाज के लोग एकत्रित होकर मुरादाबाद डी0आई0जी0 कार्यालय पहुंचे। और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए सीओ0 चन्दौसी हाय-हाय! के नारे लगाते हुए रोष प्रकट किया। जिसके बाद राष्ट्रीय अति पिछडा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रामेश्वर दयाल तुरैहा पीडित परिवार के साथ डी0आई0जी से मिले। और पीडित परिवार के साथ हुई घटना को बताते हुए फर्जी मुकदमा पंजीकृत करने वाले सी0ओ0 चन्दौसी व उपनिरीक्षक रामकुमार सिंह, चिकित्सक, व षडयंत्र में शािमल प्रेमपाल, जयवीर, हप्पू राशन डीलर, मोहनलाल, आमिर, अली, शराफत, राहुल बाल्मीकि के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की।

प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रामेश्वर दयाल तुरैहा, वेदप्रकाश सैनी जिला अध्यक्ष, आर0के0 भारत, सचिन मौर्या, उमेश सैनी, सुंदर सैनी, पूरन सिंह मौर्या, सरदार सिंह, राकेश मौर्या, संजीव कुमार सैनी, राहुल सैनी, दीपक मौर्या, भगवती मौर्या, राजन सिंह, अनीत कुशवाह, कीर्ति देवी, अनीता सैनी, रानी मौर्या, ज्योति सैनी, भजनलाल, रामेश्वर, मंगली उस्ताज, टीकम सैनी आदि के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Trending