Gyan
विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और कौशल को निखारने का माध्यम है वार्षिकोत्सव:- प्रमोद त्यागी

रहरा (सब का सपना):- विकास खंड क्षेत्र के पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय पथरा मुस्तकम में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद त्यागी एवं खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य, संगीत, नाटक और अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद त्यागी ने कहा कि शिक्षा के इस मंदिर में विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, दृढ़ता और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया है। साथ ही शिक्षकों और अभिभावकों के अमूल्य योगदान की सराहना की। कहा कि वार्षिकोत्सव का यह आयोजन न केवल छात्रों के आत्मविश्वास और कौशल को निखारने का माध्यम बनता है बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में यह विद्यालय उत्कृष्टता और समर्पण को भी उजागर करता है ।उन्होंने सभी विजेता बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। खण्ड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी अनिल कुमार ने कहा कि बच्चों को जिस क्षेत्र में पढ़ाई अच्छी लगती है उसमें सफलता के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अभिभावकों को पीएम श्री योजना के तहत होने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी भी दी।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिहं, ब्लॉक मंत्री प्रदीप भाटी, ग्राम प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह,वरिष्ठ संकुल शिक्षक प्रमोद कुमार,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सुरेश सिहं,एआरपी विकास राहुल,सतपाल सिंह, तूफान सिंह कटारिया, लख्मी सिंह, इंचार्ज अध्यापक मुनेन्द्र कुमार, अंकुश त्यागी,सतेन्द्र कुमार,इन्द्रजीत सिंह,आशीष कुमार,नरेश कुमार, नरेंद्र नागर,मोहित कुमार, नरदेव सिंह, अमरजीत सिंह,राहुल कुमार,कमल सिंह,दीपिका,ऊषा रानी सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एआरपी विकास राहुल ने किया। इंचार्ज अध्यापक मुनेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
-
bjp news1 year ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending1 year ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध7 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending8 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ