Connect with us

filmi samachar

अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच न्यू यर 2025 को लेकर है दिखी उत्साहित

Published

on

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ):- अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच हिमाचली प्रिंसेस एक्ट्रेस एंड मॉडल अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच ने अपने न्यू ईयर में आने वाले प्लेन के बारे में बात करते हुए कहा 2025 मेरे लिए और मेरे कैरियर के लिए इंपोर्टेंट है। आप मुझे अगेन बिग स्क्रीन में देखोगे । और वो भी मेन लीड में और विश्वास है 3 शन्ने से ज़्यादा प्यार देगें ।

पत्रकार गिरजा शंकर जी ने कहा आप आज कल सोशल मीडिया में भी बुहत कम नज़र आ रहीं है। अभी दिसंबर में आप लखनऊ गई थी । किसी इवेंट में आपको यूपी कैसा लगा। आज कल आर्टिस्ट के यूपी और बिहार में जा कर किडनैप होने के मामले हुए थे। सुनील पाल जी के साथ भी हुआ। तो अनु जी ने कहा हा मुझे पता चल था। बट मुझे इस के बारे में बस इतना कहना है। कि सुनील जी अच्छे से अपने घर पर है एंड मेरा एक्सपेरिएंस्ड बुहत अच्छा रहा लखनऊ बुहत सुन्दर जगह लगी। मुझे साफ़ एंड वैरी नाइस योगी जी ने अभी जो वहाँ काम किया है । मुझे जो न्यूज़ में ग़लत देखने को मिलता था । यूपी के बारे में परन्तु वैसा मुझे नहीं देखा। मुझे वो बुहत अच्छी जगह लगी योगी जी ने मेरे मुताबिक़ यू . पी. को चेंज कर दिया है और यू .पी. तो है ही राम जी भगवान कृष्ण जी की धरती सनातनी लड़की हूँ तो राम जी धरती पर गई बड़ी बात थी।

Trending