Connect with us

Sambhal news

अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई जेसीबी और डंपर जब्त,दो महीने में 50 मामले दर्ज

Published

on

सम्भल(सब का सपना):- जनपद में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी है। सोमवार सुबह तहसील क्षेत्र के ग्राम सकरपुर में खनन निरीक्षक शिवम कुमार ने साधारण मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की। मौके पर जेसीबी मशीन और डंपर अवैध खनन में उपयोग होते पाए गए, जिन्हें जब्त कर थाना कैला देवी में सुपुर्द कर दिया गया।
खनन निरीक्षक शिवम कुमार ने बताया कि नवंबर और दिसंबर इन दो महीने में अवैध खनन एवं परिवहन के कुल 50 प्रकरण सामने आए हैं। इनमें वाहनों और मशीनों को विभिन्न थानों में सुपुर्द किया गया तथा संबंधित मामलों में समन की कार्रवाई कर राजस्व की वसूली की गई है।


यह कार्रवाई शासन की प्राथमिकता के अनुरूप की जा रही है, जिसमें पूरे प्रदेश में अवैध खनन और परिवहन पर पूर्ण अंकुश लगाने के निर्देश हैं। जिलाधिकारी सम्भल के समय-समय पर दिए गए निर्देशों के क्रम में क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध खनन या परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।


अवैध खनन न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है बल्कि सरकारी राजस्व की भी हानि करता है। जनपद प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध खनन की किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत खनन विभाग या पुलिस को दें।

Trending