उत्तर प्रदेश
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान पखवाड़े का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि राजीव तरारा ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

गजरौला(सब का सपना):-आयुष्मान कार्ड योजना के छह वर्ष पूर्ण होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित विधायक राजीव तरारा ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाएं भी गिनाई। कहा कि केन्द्र सरकार ने आयुष्मान योजना चलाकर गरीब, मजदूर व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अच्छे अस्पतालों में उपचार कराने की सुविधा देकर एक बड़ा काम किया है। कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा 70 वर्ष से ऊपर की आयु के प्रत्येक व्यक्ति के लिये आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ देने की घोषण भी की है। इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपये के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है।
यह योजना गरीबों के लिये वरदान साबित हो रही है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह ने बताया कि गजरौला सीएचसी को करीब 75 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 70 हजार कार्ड बन गए हैं। स्वास्थ्य शिविर में 485 मरीजों का परीक्षण किया गया, वहीं 75 लाभार्थियों को विधायक द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर पूर्व विधायक तोताराम, सतीश अग्रवाल, शशि चौहान, सत्यपाल पाल, मनमोहन सिंह सेन आदि के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग से डॉ. दीक्षा गंग. वार, बीपीएम मनोज सैनी आदि मौजूद रहे।