अपराध
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बजरंग दल का जोरदार प्रदर्शन
बबराला/संभल(सब का सपना):- बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के संभल जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंककर नारेबाजी की गई और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। संगठनों ने मांग की है कि भारत सरकार हिंदू समुदाय को न्याय दिलाने के लिए कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप करे।
प्रदर्शन बबराला क्षेत्र के इंदिरा चौक पर आयोजित किया गया, जहां जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता, जिला मंत्री वेद प्रकाश, जिला प्रचार प्रमुख रामौतार शर्मा और संयोजक विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। बजरंग दल के सदस्यों ने भी इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई।
जिला संयोजक विजेंद्र सिंह ने कहा में कहा, बांग्लादेश में हिंदू भाइयों पर हो रहे इन अमानवीय अत्याचारों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। मोहम्मद यूनुस की सरकार इन घटनाओं को रोकने में नाकाम रही है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वह तत्काल कदम उठाए और पीड़ितों को न्याय दिलाए। प्रदर्शन में जिला धर्म प्रसार प्रमुख केशव भारद्वाज, देवानंद महाराज, बांके बिहारी दास, सोमनाथ योगी महाराज के अलावा नगर अध्यक्ष बबलू गुप्ता, महेंद्र वर्मा, गणेश, हरि बाबू, ओमप्रकाश शर्मा, मोनू, राजकुमार, रवि और जोगिंदर जैसे प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
