Connect with us

Sambhal news

crime story बहजोई के चांदनी चौक में खंडहर दुकान से मिला युवक का शव, सिर पर चोट के निशान,मचा हड़कंप

Published

on

पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा आगे की कार्रवाई जारी

बहजोई/संभल(सब का सपना):- जनपद के थाना बहजोई क्षेत्र में रोडबेज स्टैंड के पास चांदनी चौक स्थित एक खंडहर दुकान से अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, जबकि कोतवाली बहजोई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एएसपी अनुकृति शर्मा और क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन जांच पड़ताल के निर्देश दिए।


पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव पर सिर में चोट के निशान मौजूद हैं, जो संदेहास्पद लग रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मौत का कारण चोट है या कोई अन्य वजह। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मृत्यु का सही कारण सामने आ सके।


क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ये चांदनी चौक का इलाका है, जहां कुछ दुकानें संचालित हो रही हैं, जबकि कुछ खंडहर अवस्था में हैं। शव एक खंडहर दुकान के अंदर मिला है। फिलहाल पुलिस साक्ष्य एकत्रित कर रही है और जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।


घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों और राहगीरों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि यह हत्या का मामला हो सकता है, इसलिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस द्वारा परिजनों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


यह घटना इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Trending