Connect with us

Sambhal news

बहजोई पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Published

on

बहजोई/सम्भल(सब का सपना):- पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद सम्भल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में बुधवार को बड़ी सफलता मिली है।थाना बहजोई पुलिस टीम ने एक वारंटी अभियुक्त दीपक पुत्र भूरे,को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त पर पहले से मुकदमा दर्ज है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार, उप निरीक्षक अशोक कुमार और कांस्टेबल अजयवीर सिंह शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर ली है।पुलिस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। जनपद में ऐसे अभियानों से अपराधियों में दहशत है और कानून-व्यवस्था मजबूत हो रही है।

Trending