Connect with us

Sambhal news

बहजोई पुलिस ने दो चोर किए गिरफ्तार, जनता के सहयोग से पकड़े गए

Published

on

बहजोई/संभल(सब का सपना):- जनपद के थाना बहजोई क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी दिखाई है। पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा तथा क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना बहजोई की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त में अभिषेक पुत्र बिल्ला,लक्की पुत्र गब्बर दोनों निवासी मोहल्ला गिहार बस्ती, बहजोई शामिल हैं।

गुरुवार को क्षेत्रांतर्गत ग्राम ढकारी निवासी सत्यप्रकाश शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा के खेत में बने ट्यूबवेल पर अभियुक्त लक्की और अभिषेक कंबल डालकर पंखे की कॉइल और लगभग 20 किलोग्राम वजन का एक पाइप पुल चुराते हुए पकड़े गए। सत्यप्रकाश शर्मा ने मौके पर शोर मचाया, जिसके बाद खेतों में काम कर रहे लोगों ने मदद की और दोनों आरोपियों को दबोच लिया। इसके बाद पुलिस की मदद से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे दोनों रोजाना इधर-उधर घूमकर कचरा बीनते हैं और रेकी करके चोरी की जगहें चिन्हित करते हैं। मौका मिलते ही कंबल डालकर सामान चुरा लेते हैं।अभियुक्तों ने बताया कि करीब 3 महीने पहले ग्राम चौपा शोभापुर के बाजार के पीछे बाग के किनारे एक परचून की दुकान में रात के समय कंबल डालकर चोरी की थी। उसमें आधी कट्टा चीनी, कुछ रिफाइंड तेल के पैकेट, बीड़ी के बंडल, एक टिन डालडा घी और दुकान से 300-400 रुपये नकद चुराए थे। चोरी का सामान घर ले जाकर इस्तेमाल कर लिया और नकद राशि आपस में बांट ली। इस घटना में थाना बहजोई पर पहले से ही मुकदमा दर्ज है।

दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। यह सफलता जनता के सहयोग और पुलिस की सतर्कता का बेहतरीन उदाहरण है। संभल पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सक्रिय अभियान चला रही है, जिससे इलाके में अपराध पर अंकुश लगा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।

Trending