Connect with us

Sambhal news

बरेली की बेटी ने रचा इतिहास दिव्या सक्सेना ने 100 किलो वजन उठाकर जीता गोल्ड मेडल

Published

on

बरेली(सब का सपना):- जिले में मंडल स्तर पर आयोजित डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में स्थानीय बेटी दिव्या सक्सेना ने कमाल कर दिखाया। डेडलिफ्ट इक्विप्ड मास्टर्स कैटेगरी में उन्होंने 100 किलोग्राम वजन उठाकर न सिर्फ स्वर्ण पदक जीता, बल्कि महिलाओं के लिए एक नया इतिहास रच दिया। इस उपलब्धि से न केवल बरेली पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन गर्व से चमक रही है, बल्कि पूरे परिवार और शहर में खुशी का ठाठ मचा हुआ है।

प्रतियोगिता रविवार को फाइनल मुकाबलों के साथ संपन्न हुई, जो देर रात तक चली। बरेली पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार ने बताया,खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के आधार पर सोमवार को परिणामों की औपचारिक घोषणा की गई। दिव्या का यह प्रदर्शन महिलाओं की ताकत का प्रतीक है। महिला मास्टर्स कैटेगरी के फाइनल में दिव्या ने स्ट्रांग वुमन खिताब अपने नाम किया, जिसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया।दिव्या सक्सेना, जो बचपन से ही फिटनेस और खेलों में रुचि रखती हैं, ने अपनी मेहनत का फल आज हासिल किया।

प्रतियोगिता के बाद बातचीत में उन्होंने कहा, “मेरी रुचि फिटनेस में हमेशा से रही है। यह जीत मेरे परिवार और कोच की मेहनत का नतीजा है। महिलाओं को भी ताकतवर बनने का मौका मिलना चाहिए। दिव्या की इस सफलता पर परिवार में धूमधाम से जश्न मनाया जा रहा है। पिता ने गर्व से कहा, बेटी ने सिर ऊंचा कर दिया। यह सिर्फ एक मेडल नहीं, बल्कि लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा है।यह प्रतियोगिता बरेली में पावरलिफ्टिंग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का माध्यम बनी।

Trending