उत्तर प्रदेश
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्यों के प्रति किया गया जागरूक

संभल (सब का सपना) :- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 07.02.2025 से 31.03.2025 तक होने वाली गतिविधियों के अंतर्गत आज दिनांक 05.03.2025 को तहसील चन्दौसी के स्वामी विवेकानन्द जूनियर हाईस्कूल, बहजोई में आउटरीच कार्यकर्ता सपना ने सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के हितार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूकता प्रदान करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत समस्त छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन योजना, चाइल्ड लाइन एवं वन स्टॉप सेंटर की कार्य प्रणाली एवं उनसे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से समस्त छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को सभी हेल्पलाइन नंबर्स 181, 1090, 1076, 112, 108, 1098 के बारे में जानकारी दी गई, तथा कार्यक्रम में दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाज में सामाजिक जनसहयोग के माध्यम से समाप्त करने हेतु सभी को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से आउटरीच कार्यकर्ता सपना व विद्यालय से सहायक अध्यापिका सुनीता गुप्ता, सहायक अध्यापिका वीना शर्मा, सहायक अध्यापिका तृप्ती शर्मा व समस्त छात्राएं एवं अन्य उपस्थित रहे।
-
bjp news1 year ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending1 year ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध7 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending8 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ