Connect with us

Blog

ब्लू वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल, धनौरा में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या, संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा श्री राम नृत्योत्सव का भव्य कार्यक्रम

Published

on

dm amroha

अमरोहा (सू.वि.):- मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की उपस्थिति में ब्लू वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल, धनौरा में अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या के सौजन्य से भगवान श्री राम के जीवन आदर्श पर आधारित श्री राम नृत्योत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर विदेश व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए कलाकार/नृत्यांगनाओं द्वारा विभिन्न कलाओं में भगवान श्री राम जी के जीवन आदर्श व स्वरूप पर आधारित मंचन किया गया। कलाकारों द्वारा कथक नृत्य सहित विभिन्न भारतीय संस्कृति पर आधारित भगवान श्री राम के स्वरूप का प्रदर्शन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार त्यागी जी ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

भगवान श्रीराम जी के जीवन पर आधारित अनेक विधाओं में नृत्य व गीत प्रस्तुत कर कलाकारों ने दर्शकों का मन मोहा

हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की गायिका डॉक्टर राजनंदनी वार्सिलोना (स्पेन) ने वीणा वादन के साथ भगवान राम जी की सुन्दरता पर आधारित राम का गुणगान करिये प्रभु, राम प्रभु की भव्यता, सभ्यता का गुणगान करिये सम्बन्धित गीत प्रस्तुत कर श्रेतागणोें का मन मोह लिया और पूरे मंच को तालियों की गड़गड़ाहट से भर गया। सुन्दर व मधुर ध्वनि के साथ गान की प्रस्तुति की गई। इसी प्रकार बनारस घराना से गुरु इंद्र कुमार कथक के नेतृत्व में कु0 आस्था दधीचि और कुमारी परिधि दधीचि द्वारा कथक नृत्य की भगवान श्री राम जी के जीवन गाथा पर आधारित गीतों की ध्वनि के साथ प्रस्तुति दी गई। निधि मदान द्वारा समता लोक संस्था की कथक नृत्य वाटिका द्वारा कथक नृत्य के माध्यम से भगवान श्री राम जी के जन्म से लेकर अंत तक उनकी जीवन कथा का वर्णन किया गया, जिसमें रामजन्म, केवट संवाद, लंका दहन, सीता स्वयंवर, मेघनाथ शक्ति, संजीवनी लाना जैसे काल खण्डो का नृत्य के माध्यम से दर्शाया गया।
इसी प्रकार मुरादाबाद से आयी दो नन्हे मुन्ने बालिकाओं ओजस्वी व श्रृद्धा द्वारा बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आए हैं, राम आएंगे तो मैं अंगना सजाऊंगी, दीप जलाऊंगी संबंधी गीतों की मधुर ध्वनि से पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया और मंत्र मुग्ध होकर उत्साह के साथ तालिया की गड़बड़ाहट से पूरा मंच गूंज उठा और आनंद के वातावरण से भर गया। चन्द्रिका अग्रवाल कथक नृत्यांगना द्वारा विभिन्न कलाओं में भगवान श्रीराम जी के जीवन पर आधारित नृत्य की मनमोहक प्र्रस्तुति दी।

जिलाधिकारी जी ने श्री राम दरबार झांकी पर तिलक लगाकर पुष्प अर्पित कर भगवान श्री राम की आरती

अंत में जिलाधिकारी ने श्री राम दरबार झांकी पर तिलक लगाकर पुष्प अर्पित कर भगवान श्री राम आरती की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते जिलाधिकारी ने कहा कि भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहे जाते हैं उनकी जीवन लीला को रामायण में बहुत ही सुन्दर चरित्र चित्रण के साथ उनके अनेक स्वरूपों आदर्श को दिखाया गया है, चाहे उसमें जन्म की कथा हो या वन आगमन, सीता खोज, भरत मिलाप सहित अन्य कथाए हो सभी का बहुत ही विसद् वर्णन किया गया है। भगवान श्री राम जी के त्याग और संघर्ष की पूरी कथा से हमें अनेक तरह से जीवन में सीख मिलती है। हमारी भारतीय संस्कुति बसुधैव कुटुंबकम का संदेश देती है, भारत की संस्कृति सांस्कृतिक विरासत अजेय है, अलौकिक है।
कार्यक्रम संयोजक अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान श्री पंकज दर्पण अग्रवाल ने बताया कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चार कार्यक्रम भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित करने के निर्देश वैदिक शोध संस्थान अयोध्या द्वारा दिये गये हैं, जिसमें प0 उत्तर प्रदेश में जनपद अमरोहा को चुना गया है, जिसके क्रम में आज यह कार्यक्रम ब्लू वर्ड इंटरनेशन स्कूल, धनौरा में आयोजित किया गया है। यह सभी कार्यक्रम वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या के डायरेक्टर श्री लवकुश के कुशल दिशा-निर्देशन में किया जा रहा है। इस अवसर पर ब्लू वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा भी भगवान श्री राम के जीवन के जीवन विषय पर बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिससे दर्शकों ने ताली बजाकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) मायाशंकर, ब्लू वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के संरक्षक राहुल अग्रवाल, प्रबन्धत श्रीमती राखी अग्रवाल, समाजसेवी अक्षय अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्रीमती अंजली दुबे सहित अन्य संबंधित ब्लू वर्ल्ड स्कूल के स्टाफगण, अध्यापक/अध्यापिकाओं, संयोजक व बड़ी संख्या में ब्लू वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Trending