Connect with us

खेल

स्पेल बी परीक्षा में भूमिका एवं प्रशांत ने मारी बाजी

Published

on

रहरा/अमरोहा (सब का सपना):- ब्लॉक संसाधन केंद्र चंदनपुर खादर, गंगेश्वरी में Spell Bee (अंग्रेजी) एवं श्रुतिलेख (हिंदी) की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें प्राथमिक स्तर में प्रियांशु कुमार प्राथमिक विद्यालय हिरनौटा व उच्च प्राथमिक स्तर में भूमिका (गतवर्ष विजेता भी ) उच्च प्राथमिक विद्यालय हिरनौटा ने अपने-अपने संवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि संविलियन संवर्ग प्राथमिक स्तर में संविलियन विद्यालय बुरावली का प्रशांत प्रथम और संविलियन संवर्ग उच्च प्राथमिक स्तर में संविलियन विद्यालय बुरावली का लविश प्रथम स्थान पर रहें। विजेता बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी अनिल कुमार द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

ब्लॉक स्तर पर विजेता बच्चे 30 दिसंबर को जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता परीक्षा के प्रति रुचि पैदा करना है। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह,परीक्षा नोडल प्रभारी संजय सिंह, वरिष्ठ संकुल शिक्षक बिजेंद्र सिंह, परवीन सिंह,नितिन तोमर, एआरपी लख्मी सिंह,तूफान सिंह कटारिया, विकास राहुल, प्रवेश कुमार,फैजान हस्मत आदि मौजूद रहे।

Trending