Connect with us

Trending

रॉबर्ट वाड्रा द्वारा पहलगाम आतंकी हमले पर दिए गए बयान की भाजपाइयों ने की निंदा

Published

on

चंदौसी/सम्भल (सब का सपना) ब्यूरो:- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम की बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले में 28 हिन्दू पर्यटकों की मौत पर कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा द्वारा दिए गए विवादित बयान के विरोध में नगर चन्दौसी के डिस्पेंसरी रोड़ स्थित पूर्व एमएलसी चंद्रपाल सिंह ऊर्फ पप्पू चौधरी के आवास पर भाजपा द्वारा रॉबर्ट वाड्रा के चित्र पर जूतों-चप्पलों को दिखाते हुए आक्रोशित रूप में प्रदर्शन किया गया।

पूर्व एमएलसी चंद्रपाल सिंह उर्फ़ पप्पू चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में देश आतंकी हमले से हताहत है। ऐसे समय में कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा द्वारा दिया गया बयान पूर्णतः निंदनीय है। जिस प्रकार धर्म के आधार पर आतंकियों ने 28 लोगों को मार डाला और रॉबर्ट वाड्रा को उन मृतकों से नहीं आतंकियों से हमदर्दी है।भाजपा नेता राजकुमार ठाकरे ने कहा कि यह आतंकवादी घटना नहीं यह हिन्दुओं पर जिहादी हमला है, क्योंकि पर्यटकों से नाम पूछ कर, कलमा पढ़ने को कहकर और कपड़े उतार कर उनको मारना हिन्दू नरसंहार कहलाएगा। ऐसी स्थिति में वाड्रा द्वारा मृतको के प्रति सहानुभूति दिखाने के बजाय एक मजहब विशेष की आड़ में आतंकियों को कवर फायर देने का काम घृणित व निंदनीय हैं।

व्यापारी नेता अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि इस समय पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के साथ खड़ा है ऐसे समय पर इनका बयान देश को तोड़ने वाला है। इस गंभीर मुद्दे का राजनीतिक ध्रुवीकरण नहीं होना चाहिए।विरोध प्रदर्शन में पूर्व एमएलसी चंद्रपाल सिंह ऊर्फ पप्पू चौधरी, भाजपा नेता राजकुमार कश्यप ठाकरे, अनुज वार्ष्णेय अन्नू, शुभम अग्रवाल, डा. अमित वार्ष्णेय, सभासद तरुण नीरज, राजू चढ्ढा, देवेन्द्र गुप्ता मोनू, मोहित दिवाकर, मनोज वार्ष्णेय डब्बू, अभिनव शर्मा, हरीश गुप्ता, पूरन ठाकुर, मयूर वार्ष्णेय, चिरंजी दिवाकर आदि मौजूद रहे।

Trending