Trending
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 के संबंध में विकासखंड परिसर में खंड विकास अधिकारी ने की बैठक
रहरा/ अमरोहा(सब का सपना):- खंड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में विकास खण्ड गंगेश्वरी में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण सर्वे-2024 के सम्बन्ध में विकास खंड के ग्राम प्रधानो, वीडीसी मेंबर एवं सचिवो की उन्मुखी करण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में खंड विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत पात्रता अपात्रता के संशोधित मानदंड के आधार पर नवीन सर्वे कर वंचित पात्र परिवारों का नाम जोड़े जाने के निर्देश दिये और कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के इस सर्वे में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। प्राथमिकता के साथ पात्रता-अपात्रता के चयन के जो मानदंड दिए गए हैं उसके अनुसार सर्वे कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वंचित परिवारों को दिया जाए। कहा की यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में किसी भी अपात्र को सूची में सम्मिलित नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होनें उपस्थित ग्राम प्रधानों, वीडीसी मेंबर व सचिवों को निर्देश देते हुये कहा कि ग्रामों में कोई भी पात्र घर से वंचित न रहे। उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति पात्र है और उनको घर मिले यह पुण्य का काम है। इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रधान व सचिव ईमानदारी से कार्य करें पक्ष या विपक्ष न देखकर जो भी गांव में पात्र है उसका नाम जुड़वाएं और गांव में खुली बैठक करें। वहां जानकारी दें कि कौन पात्रता की श्रेणी में आता है और कौन अपात्रता की श्रेणी में। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने विरासत, अंश निर्धारण आदि से संबंधित चर्चा की और ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि गांव में इस प्रकार की समस्याओं को समाधान करने के लिए आगे आए और उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण के लिए कहा कि घर-घर बी0एल0ओ0 जाकर नए नाम जोड़ रहे हैं जो नाम जोड़ने हैं उन्हें सहयोग करें और जो काटने हैं उन्हें कटवाने में मदद करें। यदि कोई बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर सर्वे नहीं कर रहा है तो उसकी सूचना उपलब्ध करायें।
उन्होनें कहा कि पात्रों के चयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। पात्रता और अपात्रता का गंभीरता से ध्यान रखकर गुणवत्तापूर्ण सर्वे किया जाना चाहिए। और पात्रता के जो मानदंड दिए गए हैं उनका पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। इस दौरान बैठक में एडीओ आईएसबी सभी पंचायत सचिव ग्राम प्रधान बीडीसी मेंबर उपस्थित रहे।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ