Blog
ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
हसनपुर/अमरोहा (संस) ब्लॉक हसनपुर की ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीडा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता का आगाज सरदार बेगम डिग्री कॉलेज हसनपुर में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान सभा क्षेत्र हसनपुर के जुझारू एवं ऊर्जावान विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के पुत्र देवेंद्र खड़गवंशी व उप जिलाधिकारी हसनपुर व खंड शिक्षा अधिकारी हसनपुर विजय चौहान के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया।
इसके पश्चात दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता प्रारंभ कराई गई इस प्रतियोगिता का कुशल संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष होमपाल सिंह चौहान व जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उज्ज्वल वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।इस प्रतियोगिता में विजेता हुऐ सभी बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। सभी खेल ब्लॉक पीटीआई सोनू कुमार व दिलीप तोड़ीवाल जी की देखरेख में शांतिपूर्वक संपन्न हुए अंत में ब्लॉक अध्यक्ष होमपाल सिंह द्वारा खेलों के समापन की घोषणा की गई तथा जनपद के लिए और अधिक मेहनत के साथ तैयारी करके प्रतिभा करने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष होंमपाल सिंह ने कहा कि यह सभी खेल व्यवस्थित एवं सुंदर ढंग से करने हेतु सरदार बेगम डिग्री कॉलेज के संस्थापक आजाद खुर्रम जी की वजह से संपन्न हो पाए बेसिक शिक्षा विभाग सरदार बेगम डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर आजाद खुर्रम की भूरी भूरी प्रशंसा कर उन्हें सील्ड देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री इरशाद अली, खेल प्रशिक्षक के रूप में सोनू कुमार ,राकेश कुमार, तापस जी, गजेंद्र कुमार ढाका ,दिलीप कुमार जी, सौरभ जिंदल, अमित कुमार , एआरपी, रितु भटनागर, अनु शर्मा, आरिफा खातून ,सुमन नगर, सुमन रानी, प्रियंका चौहान ,पियूष पानी शर्मा ,विनोद गौतम उदयभान सिंह भारत सिंह स्वाति त्यागी ,परमात्मा शरण त्यागी, विनीत गॉड ,निजामुद्दीन, राशिद अली,आदि मौजुद रहें।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ