Sambhal news
कोहरे में भैंसों से लदी बोलेरो पिकअप और ट्रक की भिड़ंत, चालक की मौत, दो किशोर घायल
हादसे के बाद पिकअप चालक करीब 45 मिनट तक केबिन में फंसा रहा
रजपुरा/सम्भल(सब का सपना):-जिले में घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गवां-हसनपुर रोड पर थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सिरसा के पास भैंसों से लदी बोलेरो पिकअप और एक ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक भैंस की भी मौत हो गई। दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन अन्य भैंसें जख्मी हुईं।
हादसा शनिवार सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब घना कोहरा छाया हुआ था और दृश्यता बेहद कम थी। इसके बावजूद दोनों वाहन तेज रफ्तार से चल रहे थे। अचानक सामने से वाहन आने पर चालकों को संभलने का समय नहीं मिला और भीषण टक्कर हो गई। टक्कर की तीव्रता इतनी थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि भैंसों से लदी पिकअप सड़क पर पलट गई।
हादसे के बाद पिकअप चालक करीब 45 मिनट तक केबिन में फंसा रहा। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पिकअप में सवार दो किशोर राकिब और साद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत स्थिर है।
मृतक चालक की पहचान सलमान पुत्र नबील अहमद, निवासी गांव सीना, थाना मवाना, जिला मेरठ के रूप में हुई है। घायल किशोर मेरठ के अगवानपुर गांव के रहने वाले हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में बहाल कराया गया।
थाना प्रभारी निशांत कुमार राठी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।यह हादसा सर्दियों में कोहरे के कारण बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं की चिंता को फिर से उजागर करता है। पुलिस ने चालकों से कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
