filmi samachar
बॉलीवुड फिल्म , टी. वी. एक्ट्रेस डॉक्टर वैशाली घोष बंगला टी. वी. सीरियल में आ रही हैं नजर

कोलकाता ( गिरजा शंकर अग्रवाल )- मुंबई की हिंदी टेलीविजन तथा फिल्म एक्ट्रेस डॉक्टर वैशाली घोष जिन्होंने एक दर्जन से अधिक हिंदी धारावाहिक में बख़ूबी किरदार निभा कर अपनी पहचान बनाई है। ओर दो ,तीन बॉलीवुड मूवी में काम किया है। आजकल वो एक नामचीन बंगाली टी. वी.सीरियल में नजर आ रही है। टी. वी.सीरियल का नाम ” आकाश कुसुम ‘ और यह सन बंगला टी. वी. चैनल में रोज शाम 7.30 टेलीकास्ट हो रहा है। अभिनेत्री डॉक्टर वैशाली घोष इस सीरियल में सरदारनी का रोल निभा रही है ।वह दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं। उनके को स्टार हैं। सम्राट मुखर्जी , कथा चक्रवर्ती , सौमित दास आदि ।