उत्तर प्रदेश
देहरी पूजन कर मनाया शौर्य दिवस, ध्रुव नारायण मंदिर पर की गई आतिशबाजी

मथुरा(राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- 6 दिसंबर शौर्य दिवस पर श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के महानगर पदाधिकारी ने देहरी पूजन कर कार सेवकों के बलिदान को याद करते हुए आतिशबाजी के साथ शौर्य दिवस मनाया सभी पदाधिकारी 84 कोस परिक्रमा मार्ग स्थित ध्रुव नारायण मंदिर पर एकत्रित हुए शांतिपूर्वक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार देहरी पूजन कर आतिशबाजी की श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के संयोजक ज्ञान सागर महाराज, के नेतृत्व में राष्ट्रीय सचिव जयराम शर्मा, दिव्य शक्ति अखाड़ा के ब्रज मंडल महामंत्री पं राजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष नरेश सिंह राजावत, महानगर महामंत्री राहुल गौतम, मोहनदास बाबा, ने सर्वप्रथम वेद मंत्रौ के उच्चारण के साथ यमुना जल से शुद्ध कर देहरी पूजन किया पर्याप्त संख्या में उपस्थित महिला एवं पुरुषों ने मंगल गीत गाकर श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए जन जागरण किया तथा दिवंगत कार सेवकों को श्रद्धांजलि दी तथा आतिशबाजी चलाकर शौर्य दिवस मनाया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्ञान सागर महाराज, ने कहा कि संविधान हमें पूजा अर्चना का मौलिक अधिकार देता है हम इसको मानकर प्रशासन को किसी भी प्रकार से परेशान करना नहीं चाहते इसीलिए हमने श्री कृष्ण जन्मभूमि से 3 किलोमीटर दूर ध्रुव नारायण मंदिर को चुना महानगर अध्यक्ष नरेश सिंह ने कहा कि हिंदू जनमानस हमेशा से शांति प्रिय रहा है हम नहीं चाहते हमारी आड़ में कोई भी असामाजिक तत्व शहर की फिजा खराब ना करें इसलिए हमने कार्यक्रम को शांति प्रिया किया है इस अवसर पर प्रमुख रूप से गंभीर बघेल, महेश भट्ट,आशु दीक्षित, प्रमोद भारद्वाज, राहुल गौतम, सुखराम सिंह कमल,मोहनदास बाबा, रामदेव यादव,लखबीर सिंह बघेल केदार, राकेश पाठक पहलवान , जमुना शर्मा, राधिका शर्मा, मीना कुमारी, अंजूसक्सेना, आदि उपस्थित थे