Connect with us

Trending

समारोह आयोजित कर ट्रेनिंग सीओ को दी गई बड़े धूमधाम से विदाई : कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार

Published

on

शिकारपुर (मनोज गिरि) सब का सपना:- ट्रेनिंग सीओ प्रखर पाण्डेय, का पुलिस स्टाफ, व्यापार मण्डलों, नगर के गणमान्य लोगों द्वारा कोतवाली परिसर में भावभीनि विदाई समारोह आयोजित किया गया विदाई समारोह की अध्यक्षता नगर के गणमान्य लोगों द्वारा की गई नगर के व्यापार मण्डलों के अध्यक्षों ने कहा कि ट्रेनिंग सीओ प्रखर पाण्डेय, ने जितना योगदान पुलिस सेवा में दिया उससे कहीं अधिक अपना उमूल्य योगदान उन्होंने नगर की जनता के लिए दिया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है

ऐसे ट्रेनिंग सीओ प्रखर पाण्डेय, की कमी हमेशा खलेगी कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, ने कहां कि ट्रेनिंग सीओ प्रखर पाण्डेय, के साथ रहकर मुझे काफी कुछ इनसे सीखने का मौका मिला वहीं उन्होंने कहा कि हम अपने आप से निर्णय नहीं ले पा रहें है युवा समाजसेवी योगेश शर्मा, ने कहा कि व्यवस्था का नियम है कि जो यहां आए हैं उसे एक दिन दूसरे स्थानों पर जाना होगा कुछ समाज के लिए कुछ दूसरों के लिए जो कुछ कर जाते हैं वह लोगों के लिए यादगार रह जाता है अपने विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए ट्रेनिंग सीओ प्रखर पाण्डेय, ने कहा कि यह शाश्वत सत्य कि एक दिन सबको जाना है स्थानांतरण तो सिंगार है उन्होंने कहा कि मुझे काफी कुछ सीखने का मौका मिला जिसे भुला नहीं पाएंगे ट्रेनिंग सीओ प्रखर पाण्डेय, को शाॅल उढ़ा कर विदाई दी तो किसी ने फूलों का गुलदस्ता देकर विदाई दी तो किसी ने पैन तो किसी ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया ।

Trending