filmi samachar
वृन्दावन बुला लो ना” कृष्ण भजन ने रिलीज होते ही मचाई धूम
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ):- JSK ENTERTAINMENT के बैनर तले बनाया गया कृष्ण भजन “वृंदावन बुला लो ना” अभी हाल ही में यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जो रिलीज होते ही खूब धूम मचा रहा है दर्शक इस भजन को खूब पसंद भी कर रहे हैं यह ऐसा भजन है जो सभी को झूमने पर मजबूर कर रहा है क्योंकि इस भजन में अपने दमदार अभिनय के माध्यम से मुंबई से अभिनेता अंकित प्रजापति और अभिनेत्री संघमित्रा कौशिक ने सभी लोगों का दिल जीत लिया ।
दोनों ही ग्वालियर से हैं लेकिन मुंबई में काफी समय से दोनों कलाकार फिल्मी दुनिया में अच्छा काम कर रहे हैं जहां अंकित प्रजापति ने टीवी सीरियल सावधान इंडिया , मौका ए वारदात , लुका छुपी फिल्म में अभिनय किया है अभी हाल ही में एक वेब सीरीज भी कर रहे हैं ।साथ ही संघमित्रा कौशिक भी काफी सीरियल एड फिल्म वेब सीरीज में काम कर रही हैं उनकी मेहनत ने आज उनको इस मुकाम पर पहुंचाया है । इसका म्यूजिक बहुत ही सुन्दर है जिसे अपने म्यूजिक से संगीतबद्ध किया है
हरियाणा के फैमस म्यूजिक डायरेक्टर तरुन पांचाल जी ने और इसमें अपनी मधुर आवाज़ भी तरुन पांचाल जी ने दी है साथ में हरियाणा की बहु चर्चित सिंगर माही पांचाल ने अपनी मधुर आवाज़ से इसको और खूबसूरत बनाया है इसका निर्देशन भी अंकित प्रजापति ने किया है जो बहुत ही होनहार हैं उनके द्वारा निर्देशित किए सभी भजन लोगों को पसंद आते हैं हर भजन में कुछ नया देखने को मिलता है । इस भजन के निर्माता आशीष सोनी हैं जो अपने बैनर JSK ENTERTAINMENT से बहुत ही प्यारे भजन लोगों के सामने लेके आते हैं उनके सभी भजन लोगों को पसंद भी आते हैं उनका कहना है वो अपने बैनर से सिर्फ भजन ही रिलीज करते हैं क्योंकि वो कहते हैं आज के समय में हर कोई ये काम नहीं करता है और मुझे इसमें काफी आनंद मिलता है मैं अपने भजनों के माध्यम से लोगों के चेहरे पर मुस्कान चाहता हूं जो लोग भजन सुनके भक्तिमय हो जाएं ।
इस खूबसूरत भजन को बहुत ही खूबसूरती से एडिट किया है नीरज यादव ने जो मुंबई में रहकर उन्होंने काफी समय तक एडिटिंग का काम सीखा और अभी वो काफी अच्छा काम लगातार कर रहे हैं
।वृन्दावन बुला लो ना कृष्ण भजन JSK ENTERTAINMENT यू ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं आप सभी इस भजन को देखिए और अपना ढेर सारा प्यार दीजिए रील भी बनाएं बहुत ही प्यारा भजन है ।टीम : अजय कुबेर (प्रोडक्शन मैनेजर ) ,रंजीत सिंह , करन पाल , सहयोग : धूमेश्वर धाम सरकार (भितरबार) द्वारिका धीस मंदिर (ग्वालियर )
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ