Connect with us

Trending

चकबंदी में अनियमितताओं को लेकर किसानों का आक्रोश, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Published

on

अमरोहा(सब का सपना):- जनपद के ग्राम ढक्का में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को लेकर किसानों में भारी रोष व्याप्त है। सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर चकबंदी में व्याप्त गंभीर अनियमितताओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा।किसानों का आरोप है कि चकबंदी प्रक्रिया के दौरान मुख्य मार्ग पर स्थित चकों को हटाकर दूर बना दिया गया है।

जिन चकों पर पहले से ट्यूबवेल लगे हुए थे, वहां किसी अन्य व्यक्ति का चक बना दिया गया। लेखपाल पर कुछ लोगों से मिलीभगत कर उनके चकों को चकबंदी से बाहर करने तथा बिना मौके पर आबादी या बाग होने के बावजूद उन्हें च-18 व आबादी दर्शाने का भी आरोप लगाया गया।किसानों ने बताया कि कई स्थानों पर मौके पर मौजूद मकान व आबादी को सामान्य भूमि दिखा दिया गया है, वहीं चकों में लगे आम, अमरूद व शीशम के पेड़ों को नक्शे में नहीं दर्शाया गया।

कुछ किसानों के मुख्य चकों को हटाकर उन्हें उड़ान चक बना दिया गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है।चकबंदी के दौरान भूमि की नाप में भी गंभीर गड़बड़ी के आरोप लगाए गए। किसानों का कहना है कि जिनकी भूमि मौके पर पूरी थी, नाप के समय उन्हें कम दिखाया गया है। इसके अलावा भूमि की सही मालियत का निर्धारण भी नहीं किया गया।भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि ग्राम ढक्का में लगभग 70 से 80 प्रतिशत किसान चकबंदी का विरोध कर रहे हैं और वर्तमान स्थिति में चकबंदी को निरस्त किया जाना न्यायहित में आवश्यक है।

उन्होंने मांग की कि राजस्व अभिलेखों को चकबंदी विभाग से हटाकर तहसील में भेजा जाए, ताकि किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण और नए केसीसी बनाए जा सकें।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि चकबंदी की अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कर किसानों को न्याय नहीं मिला, तो भारतीय किसान यूनियन (शंकर) आंदोलन करने को मजबूर होगी आज कार्यक्रम में चौधरी धर्मवीर सिंह विक्रम पवार अमित कुमार नैपाल सिंह वीरपाल सिंह गुर्जर रामकुमार सिंह दीपक कुमार विनीत कुमार शिव स्वरूप सिंह राजीव कुमार मदन सिंह संदेश कुमार भोलू सिंह रामचंद्र सिंह वीर सिंह जिला अध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह शेर सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

Trending