Connect with us

उत्तराखण्ड

जैविक कृषि जागरूकता मोबाइल वैन को मुख्य विकास अधिकारी ने किया हरी झंडी दिखा कर रवाना

Published

on

अमरोहा (स.ऐ.):- मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा प्रातः बजे राष्ट्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती केंद्र, गाजियाबाद में कृषकों को प्राकृतिक खेती में प्रशिक्षण हेतु जैविक कृषि जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । उपनिदेश कृषि राम प्रवेश ने बताया कि ये एक ऐसा संस्थान है जो पूरे देश मे प्राकृतिक एवं जैविक खेती की कार्यवाही करवाता है और गुणवत्ता नियंत्रित कर्ता है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद जनपद में जैविक खेती अथवा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा। बताया जनपद में जैविक खेती योजना अंतर्गत 375 क्लस्टर संचालित हैं इन किसानों के प्रशिक्षण उपरांत जनपद में इन क्लस्टरों के किसानों को भी लाभ मिलेगा । शीघ्र ही विकास भवन में जनपद के किसानों द्वारा उत्पादित जैविक उत्पादों के बिक्री हेतु जैविक हॉट भी खुलना प्रस्तावित है जिस पर किसानों के द्वारा अपने उत्पादों की बिक्री की जाएगी और जनपद वासियों को उचित मूल्य पर जैविक उत्पाद सब्जियां फल इत्यादि मिलेंगे।

Trending