उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अपात्र को योजना का लाभ न मिले यह सुनिश्चित हो – जिला अधिकारी
सभी गौशाला में ठंड से बचाव के बेहतर इंतजाम हों,गौशाला को तिरपाल या जूट के बोरों से ढककर रखा जाए ,गोवंश के संरक्षण में कोई लापरवाही ना हो – जिला अधिकारी
अमरोहा (सु.वि.):- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की गई ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वृद्धा विकलांग विधवा पेंशन योजना गौशाला में हरे चारे व ठंड के दृष्टिगत महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं आदि के संबंध में समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड का समय आ गया है सभी गौशालयों में ठंड से बचाव के बेहतर इंतजाम हों। गौशालाओं को चारों तरफ से तिरपाल या जूट के बोरों से ढक कर रखा जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक गौशाला में पर्याप्त हरे चारे की व्यवस्था होनी चाहिए।
जिलधिकारी ने एक-एक करके सभी खंड विकास अधिकारियों से हरे चारे की बुवाई की समीक्षा किया । कहा कि जो खाली पड़ी जमीन ग्राम समाज की है वँहा पर प्राथमिकता के साथ हरे चारे की बुवाई कराई जाए। कहा कि यह सुनिश्चित हो कि प्रत्येक गौशाला में पशुओं को भूसे के साथ हरा चारा मिलकर अवश्य दिया जाए । बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए सभी खंड विकास अधिकारी से एक संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन जिन विद्यालयों में बाउंड्री वॉल गेट टोलियकरण अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है प्राथमिकता के साथ सत्यापन कराकर इन सभी से संतृप्त कराया जाए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी सुनिश्चित करें कि हर विकासखंड से एक ग्राम पंचायत को मॉडल के रूप में चयन करें । वहां पर सभी महत्वपूर्ण सुविधाये होनी चाहिए अगली बैठक तक इसका चयन आवश्यक हो जाए । मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका भलीभांति सत्यापन कराया जाए कोई भी अपात्र योजना का लाभ ना ले सके । सत्यापन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो जिम्मेदारी फिक्स की जाएगी। विकासखंड स्तर पर जो आवेदन प्राप्त हुए हैं और लंबित हैं उनकी सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रतिदिन खड़ विकास अधिकारी प्रेषित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनीकुमार मिश्र, परियोंजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप, जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ