Connect with us

Trending

डिजिटल हाजिरी के विरोध में शिक्षकों का सामूहिक विरोध लगातार जारी

Published

on

हसनपुर (सब का सपना):- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक गंगेश्वरी के आह्वान पर दूसरे दिन भी शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक ब्लॉक संसाधन केन्द्र चन्दनपुर खादर पर आयोजित हुई। जिसमें शिक्षकों की मांगे पूरी न होने तक डिजिटल हाजिरी का विरोध जारी रखने का निर्णय लिया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर डिजिटल हाजिरी का विरोध जारी रहेगा। डिजिटल हाजिरी जल्दबाजी में आधी अधूरी तैयारियों के साथ लागू करना बिल्कुल गलत है। कहा कि पहले शिक्षकों की मांगो का निराकरण किया जाएं। ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने कहा कि डिजिटल हाजिरी का शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से विरोध किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में आगामी 23 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री प्रदीप भाटी, वैभव गुप्ता, हेमराज कोहली,करनपाल, जयवीर सिंह, हरिओम सिंह,महताबुद्दीन, देवेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र यादव,प्रवीन कुमार,गौतम सिंह, बिजेंद्र सिंह,संदीप कुमार,रीना गौड़,विजयलक्ष्मीआदि मौजूद रहे।

Trending