Connect with us

उत्तर प्रदेश

कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग अभियान की बैठक कर की गई समीक्षा

Published

on

सम्भल ( बहजोई):- कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण से संबंधित विभागवार समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।


विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जोकि 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगा। इसके अंतर्गत किये जा रहे कार्यों साफ सफाई, झाड़ी कटान, फॉगिंग, एंटी लार्वा छिडकाव को लेकर विकासखंड वार जानकारी प्राप्त की।
समस्त एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान के अन्तर्गत सक्रिय रूप से कार्य करें। ग्राम कुल को सक्रिय किया जाए तथा
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामों में आशा एवं आंगनबाड़ी तथा एएनएम सक्रिय रहे और डोर टू डोर जाकर संचारी रोग अभियान के अंतर्गत कार्य करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर जो कर्मचारी संचारी रोग अभियान में अपनी भूमिका का निर्वहन नहीं कर रहे हैं उसके खिलाफ कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए।

 इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरुण पाठक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंकज विश्नोई, डिप्टी सीएमओ डाॅ विश्वास अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनोज, जिला पंचायतीराज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending