Connect with us

hospital

कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक का आयोजन

Published

on

सम्भल ( बहजोई):- कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जोकि 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगा। इसके अंतर्गत किये जा रहे कार्यों साफ सफाई, झाड़ी कटान, फॉगिंग, एंटी लार्वा छिडकाव को लेकर विकासखंड वार जानकारी प्राप्त की। समस्त एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान के अन्तर्गत सक्रिय रूप से कार्य करें। ग्राम कुल को सक्रिय किया जाए तथा इसमें नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य तथा युवक मंगल दल के सदस्यों को भी इसमें जोड़ा जाए। ग्रामों में स्वच्छ दीपावली मनायी जाए तथा ग्राम कुल के द्वारा स्वच्छता रैली भी निकाली जाए। एडीओ पंचायत गुन्नौर के बैठक में अनुपस्थित होने नाराजगी व्यक्त की तथा ग्रामों में संचारी रोग नियंत्रण से संबंधित कार्यों में ढिलाई बरतने पर एडीओ पंचायत गुन्नौर एवं जुनावई को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरुण पाठक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंकज विश्नोई, डिप्टी सीएमओ डाॅ विश्वास अग्रवाल, अपर जिला पंचायतीराज अधिकारी सीपी सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल डाॅ मणिभूषण तिवारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending