Connect with us

Sambhal news

डीएम और एसपी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

Published

on

संभल(सब का सपना):- जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में तहसील सम्भल के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया गया।संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये।

भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए ताकि शिकायतकर्ता बार बार शिकायत लेकर सरकारी कार्यालयों में ना आये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत को गम्भीरता से सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट हो सके।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानाध्यक्ष एवं राजस्व से संबंधित अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में भूमि से संबंधित टॉप टेन मामलों को चिन्हित कर शीघ्र ही निस्तारित करें। अरिल नदी के जीर्णोद्धार के लिए अभूतपूर्व कार्य करने वाले एवं अवैध कब्जा हटवाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 लेखपालों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने पर प्रभागीय वनाधिकारी, एलडीएम तथा जीएमडीआईसी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत का निस्तारण शीघ्र एवं निचले स्तर पर कर दिया जाए। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सम्भल आलोक भाटी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक,उप जिलाधिकारी सम्भल रामानुज,तहसीलदार सम्भल धीरेन्द्र सिंह, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending