Bhakti
नवरात्रि पर मंदिरों में रही भीड़, पूजा अर्चना की

चंदौसी (हनी चन्द्रा) सब का सपना:- चंदौसी में प्रथम नवरात्रि के उपलक्ष्य में मंदिरों में खूब भीड़भाड़ देखने को मिली। नगर का रामबाग पर सिद्धिदात्री मंदिर में सुबह माता बहिनों का अच्छा खासा जमाववाडा लगा रहा तो वहीं दूसरी ओर मौलागढ़ में माता के मंदिर पर लोगों ने जमकर पूजा अर्चना की। कैथल गेट स्थित श्री देवी गंगा मंदिर पर भी लोग माता रानी के सामने नमस्तक होते हुए नजर आएं। नगर में नवरात्रि और ईद के मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन भी काफी अलर्ट देखने को मिला। शाम को भी मंदिरों में देखने लायक नजारा था सभी लोग मंदिर में माता रानी के दर्शन किए।