Connect with us

Trending

जनपद में किया जाएगा हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव पर्व का आयोजन

Published

on

*सम्भल ( बहजोई):- जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कलाकारों की प्रतिभा की पहचान के लिए जनपद में संस्कृति विभाग उ. प्र. उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत जनपद के समस्त विकासखण्डों में 9 जनवरी 2024 को जिसमें जुनावई विकासखंड में जनता इंटर कॉलेज तथा अन्य विकासखंडों में विकासखंड परिसर में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जबकि जनपद स्तर पर 10 जनवरी को डी.आर रिजॉर्ट बहजोई में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।

कार्यक्रम के अंतर्गत गायन ,वादन एवं नृत्य से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा गायन के अंतर्गत शास्त्रीय गायन ,लोक गायन ,सुगम संगीत( गीत,गजल, भजन देशभक्ति गीत एवं अन्य), वादन के अंतर्गत(स्वर वाद्य, सुषिर वाद्य,बांसुरी शहनाई हारमोनियम आदि) जनजातीय वाद्य यंत्र /लोक वाद्य (डफला ,नगाड़ा ढुक्कड, शहनाई ढोल ताशा आदि )नृत्य के अंतर्गत कथक भरतनाट्यम एवं अन्य शास्त्रीय नृत्य लोक नृत्य के अंतर्गत धोबिया करमा आदि लोकनाट्य के अन्तर्गत नौटंकी रामलीला रासलीला स्वांग नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताएं की जाएगी


इसके लिए जनपद स्तर एवं विकासखंड स्तर पर समितियां बनाई गई हैं जिला स्तर की समिति में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी ,जिला सूचना अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ,एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शामिल हैं जबकि विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन के दायित्वों के निर्वहन के लिए समिति में संबंधित उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार, संबंधित खंड विकास अधिकारी, संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी, श्रीमती ममता राजपूत नोडल अधिकारी (शासन द्वारा नामित) संबंधित शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य शामिल हैं जबकि विकासखंड स्तर पर ग्राम एवं विकासखंड से कलाकारों के चयन हेतु संबंधित खंड विकास अधिकारी को नामित किया गया है इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु निम्न अनुसार समिति गठित की गई है जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, डॉक्टर प्रभा शर्मा प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय हयात नगर डॉक्टर दानवीर सिंह यादव प्राचार्य एसएम डिग्री कॉलेज चंदौसी श्रीमती अलका रानी अग्रवाल प्राचार्या एनकेबीएमजी डिग्री कॉलेज चंदौसी अंजू गुप्ता प्रधानाचार्य श्री अक्रूर जी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज चंदौसी, रविंद्र कुमार शर्मा प्रधानाचार्य जवाहरलाल मेमोरियल इंटर कॉलेज सिरसी,डॉक्टर योगेंद्र सिंह उड़ान नई पहल चैरिटेबल से तथा संपूर्ण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Trending